Wednesday , August 6 2025 10:27 PM
Home / Entertainment / टॉम हार्डी संग काम करना आसान : रिज अहमद

टॉम हार्डी संग काम करना आसान : रिज अहमद


लॉस एंजेलिस। एमी पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अभिनेता और रैपर रिज अहमद का कहना है कि ‘वेनम’ में अभिनेता टॉम हार्डी के साथ काम करना आसान और मजेदार रहा। अहमद ने आईएएनएस से कहा, “टॉम काम को लेकर बहुत गंभीर हैं।
मुझे लगता है कि लोग उनकी परफॉर्मेंस से इसका अंदाजा लगा सकते हैं। उनके साथ काम करना काफी आसान और सहज है।”

सोनी पिक्चर्स इंडिया इसे भारत में रिलीज करेगा। यह फिल्म 5 अक्टूबर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।