वॉशिंगटन: अमरीका में दवा का कारोबार करने वाले भारतीय मूल के अरबपति जॉन नाथ कपूर (74) को एफ.बी.आई. ने उनके एरिजोना स्थित घर से गिरफ्तार किया है। जॉन पर अमरीका में एक देशव्यापी साजिश का नेतृत्व करने का आरोप लगाया गया है।
जॉन पर आरोप है कि उन्होंने डॉक्टरों को रिश्वत देकर मरीजों को शक्तिशाली ओपिओइड देने के लिए दबाव बनाया व बीमा कम्पनियों को धोखा दिया। इसके साथ ही जॉन पर धमकाने, षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। अमृतसर में जन्मे उद्यमी जॉन नाथ कपूर की छवि लोकहित के कार्य करने वाले एक परोपकारी शख्स की है। वह 1960 में भारत से अमरीका गए थे। तब से वह वहीं पर अपना व्यापार कर रहे हैं।