
अपनी पार्टी के 75 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनकी किंग किम जोंग उन भावुक हो गए और रोते हुए देश की जनता से माफी मांगी। अपनी तरह की इस दुर्लभ घटना में किम जोंग उन को देश की जनता से माफी मांगते हुए रोते देख लोग हैरान हो गए । इस दौरान उनकी आंखों में आंसू बहने लगे। तानाशाह किम ने जनता से कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी जनता के साथ खड़े नहीं रह सके, इसके लिए माफी मांगते हैं।
किम जोंग उन ने अपने भाषण के दौरान माना कि वह उत्तर कोरिया के लोगों के विश्वास पर खरा नहीं उतर सके और इसके लिए वह माफी मांगते हैं। इतना कहते ही किम जोंग उन ने अपने चश्मा निकाला और अपने आंसूओं को पोछा। उन्होंने अपने पूर्वजों के ‘महान काम’ को याद करते हुए किम ने कहा कि यद्यपि मुझे इस देश को चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन मेरे प्रयास और ईमानदारी मेरे लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं रहे हैं। भावुकता से भरे भाषण में किम जोंग उन ने कहा कि दुनियाभर की जनता कोरोना के कारण परेशान है।
उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को बेहतर करने की इच्छा जताई। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों से लैस 22 पहिए वाली गाड़ी पर सवार दैत्याकार मिसाइल Hwasong-15 को दुनिया के सामने पेश किया। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह मिसाइल अमेरिका के किसी भी कोने में हमला करने में सक्षम है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने इस मिसाइल को पिछले दिनों अपनी सैन्य परेड में दिखाया था। विशेषज्ञों ने कहा कि यह मिसाइल दुनिया की सबसे लंबी मिसाइलों में से एक है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website