Friday , October 4 2024 3:00 PM
Home / News / India / नेपाल की पाकिस्तान को नसीहत,आतंक के लिए जमीन देना बंद करे

नेपाल की पाकिस्तान को नसीहत,आतंक के लिए जमीन देना बंद करे

3
नई दिल्ली: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के अध्यक्ष नेपाल ने पाकिस्तान के इस्लामादबाद में प्रस्तावित शिखर बैठक के लिए उचित माहौल नहीं होने पर क्षोभ जताते हुए आज सदस्य देशों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि वे अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने दें। नेपाल ने एक बयान में कहा दक्षेस समूह का वर्तमान अध्यक्ष होने के नाते नेपाल को लगता है कि दक्षेस सम्मेलन के आयोजन के लिए उपयुक्त माहौल बनाए जाने की जरूरत है।

बयान में कहा गया है नेपाल ने हमेशा क्षेत्र में हुए आंकवाद की ङ्क्षनदा की है। भारत के उरी में 18 सितम्बर को सैन्य ठिकाने पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी ङ्क्षनदा की है जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। नेपाल का विश्वास है कि क्षेत्रीय सहयोग के लिए शांति और स्थिरता आवश्यक है। दक्षेस का अध्यक्ष होने के नाते नेपाल ने पाकिस्तान को सूचित कर दिया है कि इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाला 19वां दक्षेस सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है।

भारत ने इस सम्मेलन के लिए उपयुक्त माहौल नहीं होने का हवाला देते हुए इसमें शामिल नहीं होने की घोषण की थी और उसके बाद भूटान, अफगानिस्तान, श्रीलंका तथा बांग्लादेश ने भी इस सम्मेलन में नहीं जाने का निर्णय लिया था। आठ सदस्यीय दक्षेस के अध्यक्ष नेपाल ने इसके बाद सम्मेलन स्थगित करने की घोषणा की थी।