Thursday , January 29 2026 12:31 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के किरदार को लेकर एकता कपूर बोली “सिर्फ एक ही एक्टर है जो…”

‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना के किरदार को लेकर एकता कपूर बोली “सिर्फ एक ही एक्टर है जो…”


बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें एकता कपूर आयुष्मान खुराना को लेकर ड्रीम गर्ल बना रही हैं। आयुष्मान खुराना इस फिल्म में दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। आयुष्मान खुराना को अपनी इस फिल्म में लेने के बारे में बात करते हुए एकता कपूर का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल के लिए आयुष्मान पहली पसंद थे।
फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लड़के का रोल निभा रहे हैं, जो अलग-अलग महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है और रामलीला में महिला का किरदार अदा करता है।
इस फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। आयुष्मान और उनकी फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। एकता कपूर ने आयुष्मान की तारीफ की है। एकता कपूर ने कहा कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद उनके दिमाग में इस रोल के लिए सबसे पहला नाम आयुष्मान का ही आया था।
एकता कपूर ने कहा, ‘‘स्क्रिप्ट सुनने के बाद, मुझे लगा कि सिर्फ एक ही एक्टर है, जो उस तरह का वॉयस मॉड्यूलेशन कर सकता है जैसा रोल के लिए चाहिए। मैंने निर्देशक को बताया कि आयुष्मान यह फिल्म करेगा। वह यह नहीं देखेगा कि कितना बड़ा डायरेक्टर है या उसने कितनी फिल्में की हैं। वह सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ेगा। एक महिला का किरदार निभाने के लिए बहुत कुछ चाहिए होता है और उसके पास वह क्षमता है। एक महिला का किरदार निभाने के लिए आपको काफी टैलंटेड होना पड़ता है।