Friday , June 9 2023 4:37 PM
Home / Off- Beat / हाथी ने भूख मिटाने के लिए अपनाई ट्रिक, लोग कह रहे वाह-बड़ा समझदार

हाथी ने भूख मिटाने के लिए अपनाई ट्रिक, लोग कह रहे वाह-बड़ा समझदार


भूख लगने पर इंसान तो पेट भरने का जुगाड़ करते ही हैं लेकिन कई बार जानवर भी हैरानीजनक हरकते कर जातें हैं ।सोशल मीडिया पर हाथी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देख कर लोग कह रहे हैं वाह-बड़ा समझदार है। ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है. इस वीडियो में हाथी पेड़ से जैकफ्रूट तोड़कर खा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी हवा में उछलकर पेड़ पर लटके कटहल को अपनी सूंड से तोड़ता है। इसके बाद वो पैरों से उसे फोड़ता है बड़े मजे से उसे खाने लगता है। वीडियो शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा, ”इस हाथी का शानदार टैलेंट। कटहल के लिए पेड़ पर चढ़ गया। कटहल हाथियों को खूब पसंद है। देखिए ये इसे कितनी अच्छी तरह से खा रहा है।
बतादें कि हाथियों को काफी दूर से कटहल की गंध आ जाती है, जिससे कई बार वो मानव बस्तियों की तरफ खिंचे चले आते हैं।”इस वीडियो को 11 नवंबर के दिन ट्विटर पर शेयर किया गया था, जिसके अब तक 45 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This