Saturday , April 19 2025 3:54 AM
Home / Business & Tech / $135 अरब गंवाकर घुटनों पर आए एलन मस्क, दुनिया के सबसे बड़े रईस ने डोनाल्ड ट्रंप से की पर्सनल अपील!

$135 अरब गंवाकर घुटनों पर आए एलन मस्क, दुनिया के सबसे बड़े रईस ने डोनाल्ड ट्रंप से की पर्सनल अपील!


अमेरिका शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही लेकिन टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई। इस गिरावट से कंपनी के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई। मस्क इस साल अब तक 135 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। उनकी नेटवर्थ अब 300 अरब डॉलर से भी कम रह गई है।
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में हाल में काफी गिरावट आई। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बावजूद टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में भी 4.39 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस साल उनकी नेटवर्थ में 135 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अब उनकी नेटवर्थ 298 अरब डॉलर रह गई है। इस बीच वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर नए टैरिफ को वापस लेने की गुहार लगाई है। ट्रंप ने हाल में करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इतना ही नहीं सोमवार को उन्होंने चीन से आने वाले सामान पर 50% अतिरक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दे दी। इस तरह चीनी सामान पर कुल टैरिफ बढ़कर 104 फीसदी हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के टैरिफ का विरोध किया और साथ ही सीधे राष्ट्रपति को प्रभावित करने की कोशिश की। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मस्क ने ट्रंप से बात की थी। लेकिन ऐसा लगता है कि मस्क की कोशिश नाकाम रही। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप ने बातचीत के लिए थोड़ा खुलापन दिखाया, लेकिन फिर भी अपनी योजनाओं पर टिके रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। चीन पर 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया था।
चीन के साथ दोस्ताना – यह पहली बार नहीं है जब मस्क और ट्रंप ट्रेड को लेकर आमने-सामने हैं। साल 2020 में भी टेस्ला ने ट्रंप प्रशासन के टैरिफ को चुनौती देने के लिए मुकदमा दायर किया था। शुरुआत में मस्क ने इस कदम का समर्थन किया था लेकिन बाद में वह उसके खिलाफ हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फैसले के बाद अपने कर्मचारियों को डांटा था। इस मुकदमे की वजह से मस्क की काफी आलोचना हुई थी। लोगों का कहना था कि मस्क बीजिंग के साथ ज्यादा दोस्ताना हैं और ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति को कमजोर कर रहे हैं।