Tuesday , July 15 2025 11:09 AM
Home / Business & Tech / हिटलर की तारीफ पर Elon Musk शर्मिंदा! Grok की गलती के लिए मांगनी पड़ी माफी

हिटलर की तारीफ पर Elon Musk शर्मिंदा! Grok की गलती के लिए मांगनी पड़ी माफी


एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई के एआई असिस्टेंट ग्रोक ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किए। इन पोस्ट्स में नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर की तारीफ और यहूदियों के बारे में बातें थीं। इसके बाद कंपनी ने माफी मांगी। कंपनी ने कहा कि एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण ऐसा हुआ। पहले भी ग्रोक विवादों में रहा है।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk आए दिन चर्चा में रहते हैं। वे टेस्ला और स्पेसएक्स, xAI जैसी बड़ी कंपनियां के सीईओ हैं। लेकिन, इस बार उनकी कंपनी xAI चर्चा के केंद्र में है, क्योंकि कंपनी के AI असिस्टेंट Grok ने आपत्तिजनक पोस्ट किया जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कंपनी को इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला है क्या।
कंपनी ने मांगी माफी – एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने शनिवार को इस हफ्ते अपने AI असिस्टेंट Grok द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के लिए माफी मांगी है। कंपनी ने इसका कारण एक सॉफ्टवेयर अपडेट को बताया, जिसका मकसद Grok को इंसानों जैसा बनाना था।