
अरबपति एलन मस्क ने नए साल 2025 का जश्न अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मनाया। इस दौरान वह अपने बेटे के साथ नजर आए। बेटा एक्स उनके कंधे पर बैठा था और पिता मस्क झूम रहे थे। पास में ही खड़े डोनाल्ड ट्रंप किसी से मोबाइल फोन पर बात करते हुए दिखे।
नए साल 2025 के स्वागत में मंगलवार (31 दिसंबर) को मार-ए-लागो में रखी गई पार्टी में टेक अरबपति एलन मस्क अपने बच्चे एक्स को कंधे पर बैठाकर नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में नाचते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। अमेरिकी कमेंटेटर और यूट्यूबर बेनी जॉनसन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रेसिडेंट ट्रंप, एलन मस्क और मस्क के बेटे एक्स मार-ए-लागो में एक साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं।” वायरल क्लिप में काले रंग का सूट पहने मस्क अपने बेटे को कंधों पर उठाए पार्टी में संगीत पर नाचते और थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में ट्रंप भी मस्क के साथ खड़े दिख रहे हैं। काले रंग का सूट पहने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपना फोन पकड़े हुए हैं और किसी से बात करते दिख रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एलन मस्क को संबोधित करते हुए एक संदेश साझा किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था, “आप सेंटर ऑफ यूनिवर्स – मार-ए-लागो – में कब आ रहे हैं – बिल गेट्स ने आज रात आने को कहा।” उन्होंने यह भी कहा था कि नए साल की पूर्व संध्या अद्भुत होने वाली है!”
मस्क और ट्रंप का वीडियो देख यूजर्स बोले- अमेरिका का असली वीपी कौन? – सोशल मीडिया पर लोगों ने मस्क और ट्रंप के वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने पार्टी में नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए पूछा, “वेंस कहीं नहीं दिख रहे हैं या उनका कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। असली वीपी कौन हैं, वेंस या एलन?”
Home / News / बच्चे को कंधे पर बैठाकर डोनाल्ड ट्रंप के बगल में नाचते दिखे एलन मस्क, नए साल के जश्न का वीडियो वायरल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website