Saturday , August 2 2025 7:53 PM
Home / Business & Tech / एलन मस्क ने ट्वीट किया कि वे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं

एलन मस्क ने ट्वीट किया कि वे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं

एलन मस्क और सुर्खियां दोनों को शायद अलग किया ही नहीं जा सकता है। हर दिन यह दुनिया का सबसे बड़ा रईस सुर्खियों में रहता है। उनके ट्वीट किसी भूचाल से कम नहीं होते। बुधवार सुबह इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स के मालिक मस्क ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है। मस्क ने ट्वीट किया कि वे मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीद रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं। आपका स्वागत है।” इसके अलावा इस सौदे पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। मस्क ने यह भी नहीं बताया कि इस डील को आगे बढ़ाने की उनकी क्या योजना है। हम सब जानते हैं कि एलन मस्क इस समय ट्विटर के साथ डील (Twitter Deal) तोड़ने के बाद कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इस डील को तोड़ दिया।
किसके पास है इस समय मैनचेस्टर यूनाइटेड? – बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड का कंट्रोल अमेरिकन ग्लेजर फैमिली (Glazer family) के पास है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार, इस फुटबॉल क्लब का बाजार पूंजीकरण 2.08 अरब डॉलर था। बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसकों ने हाल के वर्षों मे ग्लेजर्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये हैं। ग्लेजर फैमिली ने इस क्लब को साल 2005 में 790 मिलियन पाउंड (86 करोड़ डॉलर) में खरीदा था। ग्लेजर के खिलाफ प्रदर्शनों में पिछले साल तेजी आई थी।