
गायिका लेडी गागा के पूर्व प्रेमी क्रिश्चियन कैरिनो ने अभिनेत्री एम्बर हर्ड के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के संबंधों के बारे में खुलासा किया है। एस शोबिज की रिपोर्ट के अनुसार मई 2016 में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से अलग होने के बाद अभिनेत्री ने एक साल तक टेक उद्यमी को डेट किया, लेकिन उनके पूर्व एजेंट ने कहा कि वह उनसे प्यार नहीं करती थीं।
बुधवार 27 अप्रैल को एक मामले की सुनवाई के दौरान कैरिनो ने एक रिकॉर्ड किए गए वीडियो में गवाही दी जिसे वर्जीनिया की एक अदालत में पेश किया गया था।
एजेंट ने पुष्टि करते हुए बताया कि, एम्बर का मस्क के साथ एक समय में संबंध था, लेकिन अब उनसे कोई मतलब नहीं है।
एम्बर ने कैरिनो को संदेश भेजा था कि, “जब चीजें सार्वजनिक होती हैं तो मुझे नफरत होती है। मैं बहुत दुखी हूं।”
कैरिनो ने अपने जबाव में लिखा, “तुम उससे प्यार नहीं कर रहे थे और तुमने मुझे कई बार कहा था कि तुम अकेले हो इसलिए उसके साथ हो।”
हर्ड ने आगे बताया कि, “मुझे पता है, लेकिन मैं अपने समय में मामले को ठीक होने के लिए समय चाहती थी।” क्रिश्चियन ने तब एम्बर से कहा था कि अगर वह लोगों से डेटिंग करना बंद कर देंगी तो वह किसी भी व्यक्ति का अपनी ओर ध्यान खींचने से बच जाएंगी।”
हर्ड ने उस समय यह भी लिखा था कि, “मैंने बहुत सारे नोट लिखे हैं, क्या आप उसे एक दे सकते हैं? मैं चाहता हूं कि उसे पता चले कि मैं उससे प्यार करता हूं। सितंबर 2017 के एक अन्य पोस्ट में उन्होंने जॉनी का जिक्र करते हुए लिखा कि “भगवान मुझे उनकी बहुत याद आती है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website