
टेस्ला के मालिक Elon Musk की कंपनी Space X जिस स्पेसशिप में नागरिकों को लेकर जाएगी उसमें कई सारी खासियतें होने वाली हैं। इनमें से एक की चर्चा अभी से शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्पेसशिप बाथरूम छत पर होगा और यहां से शानदार व्यू भी दिखेगा। बिजनस इंसाइडर के मुताबिक स्पेसएक्स के Crew Dragon स्पेसशिप का डिजाइन को अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसके खास वॉशरूम की चर्चा है।
क्या है खास? : यह बाथरूम जहां होगा, उसके ऊपर शीशे का गुंबद जैसा भी होगा जिसे Cupola नाम दिया गया है। इसे कैप्सूल के एक सिरे पर लगाया जाएगा। बिजनसमैन और जेट पायलट जेरेड आइसकमैन के मुताबिक इसका इस्तेमाल करते वक्त पैसेंजर अंतरिक्ष में देखेंगे। जेरेड ने मिशन पर चार सीटें खरीद ली हैं। पहली बार ऐसा होगा कि किसी स्पेसफ्लाइट में कोई प्रफेशनल ऐस्ट्रोनॉट नहीं होगा।
क्या होगा मिशन? :
यह ग्रुप इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से ज्यादा ऊंचाई तक जाएगा और तीन दिन तक व्यू का नजारा लेगा। इस दौरान कुछ साइंस एक्सपेरिमेंट भी किए जाएंगे। आइसकमैन के अलावा फिजिशन-असिस्टेंट हेली आर्सेनॉ, एयर फोर्स इंजिनियर क्रिस सेंब्रोस्की और साइंटिस्ट डॉ. सायन प्रॉक्टर भी जाएंगी। स्पेसएक्स या आइसकमैन ने सीट की कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन NASA के आकलन के मुताबिक हर सीट की कीमत 5.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 410 करोड़ रुपये होगी।
ISS से अलग : इससे पहले स्पेसएक्स तीन बार NASA के ऐस्ट्रोनॉट्स को ISS ले जा चुका है लेकिन उसके किसी स्पेसशिप में Cupola नहीं था। ऐसा इसलिए है क्योंकि ISS पर डॉकिंग की जरूरत होती है जिससे ऐस्ट्रोनॉट स्टेशन में दाखिल हो सकें। इसलिए डॉकिंग की जगह पैसेंजर्स के लिए जगह बनाई गई है। वहीं, 20 जुलाई को ऐमजॉन के मालिक जेफ बेजॉस भी अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे। वह Blue Origin के New Shepherd यान में अपने भाई और 82 साल की वॉली फंक के साथ जाएंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website