Wednesday , October 15 2025 11:23 AM
Home / Entertainment / एमिनेम ने डॉ. ड्रे से मिलाया हाथ

एमिनेम ने डॉ. ड्रे से मिलाया हाथ


रैपर एमिनेम दिग्गज रैपर डॉ. ड्रे के साथ एक नए अल्बम पर काम कर रहे हैं। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, एचबीओ के ‘द डिफायंट वन्स’ के निर्देशक एलेन ह्यूग्स ने पोर्टल यूपीआरओएक्सएक्स के साथ जानकारी साझा की।
ह्यूग्स ने कहा, ‘ड्रे अभी भी रिकॉर्डिग करते हैं। लोगों को यह पता नहीं है। ड्रे रोजाना ही काम करते हैं। वह पिकासो की तरह हैं, जो हमेशा पेंटिंग करते रहते हैं। फिलहाल, वह एमिनेम के लेटेस्ट अल्मब पर काम कर रहे हैं।’