Wednesday , October 15 2025 3:56 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘टाइगर 3’ में विलन का रोल करने से झिझक रहे थे इमरान हाशमी, बताया- सलमान संग काम का कैसा रहा अनुभव

‘टाइगर 3’ में विलन का रोल करने से झिझक रहे थे इमरान हाशमी, बताया- सलमान संग काम का कैसा रहा अनुभव


सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी विलन की भूमिका में हैं। इस फिल्म में अपने इस किरदार से इमरान ने करियर में पहला इस तरह का रोल किया है जो नेगेटिव है। वह अपने इस किरदार से काफी इम्प्रेस हुए थे। इमरान के करियर की ये पहली फिल्म है जिसनें 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। अपनी इस फिल्म को लेकर इमरान काफी खुश हैं।
‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ काम पर बोले इमरान हाशमी – यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की ये पांचवीं फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलन की भूमिका में इमरान हाशमी नजर आए हैं। इस फिल्म में इमरान ने देश के सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार कहे जानेवाले सलमान खान से टक्कर ली है! इमरान दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से काफी रोमांचित हैं जो ‘टाइगर 3’ के दर्शक उन्हें दे रहे हैं!
इमरान ने कहा कि वह विलन वाले किरदार को लेकर असमंजस की स्थिति में थे क्योंकि उन्होंने अपने करियर मेंअब तक ऐसा कोई रोल निभाया नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं सच कहूं तो इस किरदार को लेकर मुझे थोड़ा शक था क्योंकि जैसे ही आप विलन शब्द सुनते हैं तो आपके दिमाग कुछ धारणा बन जाती है।’
‘मैंने आमतया पॉजिटिव कैरक्टर निभाए हैं और कुछ ग्रे’ – उन्होंने कहा एएनआई से कहा, ‘मैंने आमतया पॉजिटिव कैरक्टर्स निभाए हैं और कुछ ग्रे कैरक्टर।’ उन्होंने कहा कि उन्हें उनके किरदार की गहराई, बारीकी और जो डीटेल्स थे वो काफी पसंद आए। उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कहा, ‘मैं कुछ समय से सलमान को जानता हूं। उन्हें मैं पसंद हूं और मुझे वो। मुझे उनसे घबराहट नहीं हुई। आप आमतया घबरा जाते हैं अगर अपने कोस्टार्स को नहीं जानते हैं तो। ऐसा मेरे साथ हुआ था जब मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहा था, लेकिन यहां नहीं हुआ।’