इंग्लैंड: ब्रिटेन के इतिहास में शनिवार को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आज तक कभी नहीं हुआ था। दरअसल यहां 10 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह जाम ब्रिटेन में कड़ी चैकिंग की वजह से लगा। जाम ब्रिटेन तथा फ्रांस की सीमा पर लगा है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस जाम को खुलने में कम से कम पंद्रह घंटे और लग सकते हैं, बता दें जाम 19 घंटे पहले लगा था।
गौरतलब है कि 2010 में बीजिंग के पास हाइवे पर एक ऐसा जाम लगा था। उस जाम में 97 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। उस जाम में एक हफ्ते से ज्यादा दिनों तक वाहन फसें रहे। इस मौके का फायदा उठाते हुए स्थानीय दुकानदारों ने दस गुना तक दाम में खाने-पीने का सामान बेचा। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की माने तो इतिहास का सबसे लंबा जाम 1980 में फ्रांस में 175 किमी लंबा था।