
वॉशिंगटनः हमेशा विवादों में रहने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह है एक पत्र। जी हां इस बार ट्रंप अपने पत्र में लेखन गलतियों की वजह से सोशल मीडिया के निशाने पर हैं जो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल व्हाइट हाउस की ओर से जारी ट्रंप का दस्तखत किया हुआ एक पत्र इन दिनों अमरीका में अपनी कई खामियों की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना हुआ है।
हुआ यह कि व्हाइट हाउस की ओर से जवाबी पत्र रिटायर महिला टीचर के पास भेजा गया, लेकिन इस अंग्रेजी टीचर को पत्र में लिखावट और लिखने की शैली संबंधी कई गलतियां मिल गईं और उन्होंने उसे पीले रंग के मार्कर से निशान लगाया और कई चूक की ओर इशारा करते हुए पत्र को वापस भेज दिया। साथ ही उन्होंने पत्र के कई हिस्सों पर कुछ सुझाव भी दिए । पत्र के शीर्ष पर बाईं तरफ ग्रामर और लिखने की शैली चैक करने की बात कही जबकि पत्र के नीचे नेशन (nation) शब्द की शुरुआत में कैपिटल में एन लिखे जाने पर उन्होंने लिखा कि ओएमजी दिस इज रॉन्ग (OMG this is wrong) ।
व्हाइट हाउस की ओर से जॉर्जिया के अटलांटा में रहने वाली 61 साल की वोन मैसन को संबोधित करते हुए 3 मई को ई-मेल के जरिए एक पत्र जारी किया गया था। वोन मैसन हाईस्कूल की टीचर रही हैं और वह पिछले साल ही रिटायर हुईं, लेकिन उनकी कॉपी चैक करने वाली आदत अभी भी गई नहीं और उन्होंने राष्ट्रपति के सरकारी आवास व्हाइट आवास की ओर से जारी से पत्र में ही कई खामियां निकाल दीं।
उन्होंने पत्र में कई सुधार करते हुए उसकी एक फोटो खींची और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।साथ ही उन्होंने इसे व्हाइट हाउस के वापस भी भेज दिया।उन्होंने कहा कि इसमें काफी गलतियां हैं, मैं ऐसी खराब लेखनी को बर्दाश्त नहीं कर सकती।अगर उसमें सुधार की कोई भी गुंजाइश है तो इसे किया जाना चाहिए।
Home / News / अंग्रेजी टीचर ने ट्रंप के पत्र में निकाल दी ढेरों खामियां, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website