मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों एक मिस्ट्री वुमन के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी एक फ्रैंड के साथ नजर आ रहे हैं। अरबाज इन दिनों गोवा में हैं और यह फोटो उनके इसी वेकेशन के दौरान क्लिक की गई है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, “लवली येलो मेहरा के साथ ‘गो विद द फ्लो’ सुपर लंच, ग्रेट चैट और वंडरफुल टाइम’।
बता दें कि येलो मेहरा मॉडल कम रेस्टोरेटर हैं और इंटीरियर डिजाइनर हैं। वे गोवा में ही रहती हैं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अरबाज के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ लिखा है, “शुक्रिया अरबाज प्यारा सा समय, बारिश को सुनने, बात करने और अच्छे खाने के लिए।”
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि मलाइका के न लौटते देख अरबाज ने भी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। तभी तो जहां, मलाइका बेटे अरहान के साथ हॉलिडे पर गईं। वहीं, अरबाज ने अकेले ही गोवा पहुंच कर येलो के साथ वक्त बिताया।