Friday , August 8 2025 7:01 PM
Home / News / मंदिरों का तोड़ा जाना तो एक सच है…. अयोध्‍या के राम मंदिर पर क्‍या बोले पाकिस्‍तानी विशेषज्ञ, आप भी जानें

मंदिरों का तोड़ा जाना तो एक सच है…. अयोध्‍या के राम मंदिर पर क्‍या बोले पाकिस्‍तानी विशेषज्ञ, आप भी जानें


प्रदेश के अयोध्या में इस साल राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी पहुचेंगे और इस दौरान बहुत भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम पर भारत में तो लोगों की नजर है ही पाकिस्तान और दुनिया के दूसरे देशों की भी इस पर निगाह है। पाकिस्तान में लोगों का मानना है कि राम मंदिर के बनने में कोई बुराई नहीं है। अगर उसका भारत की सत्ताधारी पार्टी सियासी इस्तेमाल कर रही है या पीएम इसमें आ रहे हैं तो इसमें कुछ खराबी नहीं है। पाकिस्तान के यूट्यूबर सुहेब चौधरी से बात करते हुए पाक मूल के अमेरिकी साजिद तरार ने ये बातें कही हैं।
कारोबारी और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट साजिद तरार ने कहा कि बाबरी मस्जिद की जगह पर भारत में मंदिर बन रहा है। ये तो एक सच है कि भारत में बाहर से लोग आते रहे और मंदिरों को तोड़ा गया। ऐसे दुनियाभर में हुआ है कि बादशाहों ने दूसरे धर्मों के स्थलों को तोड़ा है। अब भारत के लोग मंदिर बना रहे हैं और सरकार इसमें शामिल दिख रही है तो खराबी क्या है। भारत और पाकिस्तान में धर्म का बदला जाना भी एक सच है। इस पर किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
भारत से रिश्ते बेहतर करना बहुत जरूरी – साजिद तरार ने कहा, भारत की ओर से पाकिस्तान से हाफिज सईद को मांगा गया है। इस पर पाकिस्तान कुछ साफ-साफ जवाब नहीं दे सका है। हाफिज सईद को लेकर हमारी सरकार और प्रशासन के बीच कंफ्यूजन है। नवाज शरीफ भारत से अच्छे रिश्ते की बात कर रहे हैं तो कार्यवाहक काकर भारत से 300 जंग लड़ने का दम भर रहे हैं। भारत से अच्छे रिश्ते बनाना जरूरी है। हाफिज सईद पर बड़े इल्जाम भारत में हैं तो उसको लेकर अपना पक्ष पाकिस्तान को साफ करना चाहिए और आतंक पर लगाम लगाने की भारत की मांग को मानना चाहिए।