Thursday , January 15 2026 9:22 AM
Home / News / भारत की इज्जत करता है हर अफगानी… भारतीय पर्यटक का वीडियो हुआ वायरल तो खुश हुए तालिबानी, पाकिस्‍तान पर कसा तंज

भारत की इज्जत करता है हर अफगानी… भारतीय पर्यटक का वीडियो हुआ वायरल तो खुश हुए तालिबानी, पाकिस्‍तान पर कसा तंज


साल 2021 में जब तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था तो उस समय ऐसा लगा था कि अफगानिस्तान के दरवाजे भारत के लिए बंद हो गए हैं। भारत को अपना काबुल दूतावास और अफगानिस्तान के दूसरे शहरों में मिशन बंद करना पड़ा था। लेकिन ये सारी आशंकाएं गलत साबित हुईं और दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर मजबूती की तरफ बढ़ रहे हैं। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जे के तीन साल बाद तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी आज 9 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो भारत और अफगानिस्तान के बीच सच्ची दोस्ती की कहानी कहता है। ये वीडियो बताता है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्ता सिर्फ सरकारों के बीच नहीं, बल्कि लोगों के बीच दिल से दिल का है।
तालिबान सुरक्षाकर्मी का भारत प्रेम – तालिबान सरकार से जुड़े एक अफगान सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने इस भारतीय पर्यटक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो को अफगानिस्तान घूमने गए भारतीय पर्यटक ने खुद ही शूट किया है, जिसमें अफगान लोगों की भारतीयों के लिए प्रेम साफ नजर आया है। भारतीय पर्यटक जब अफगानिस्तान के एक चेक पॉइंट पर पहुंचता है तो उसे एक तालिबान अधिकारी रोक लेता है। तालिबान अधिकारी बाइक सवार से पूछता है कि वह कहां जा रहा है। बाइक सवार उसे बताता है कि वह काबुल जा रहा है।