एक तरफ देश डूब रहा है तो दूसरी ओर नागरिकों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हर बार आर्थिक संकट से बाहर आता है और फिर कुछ साल बाद इसी संकट में घिर जाता है। इस बार मगर हालात काफी खराब हैं। पिछले 75 सालों में देश ने इस तरह का आर्थिक संकट नहीं देखा जिसका सामना उसे अबकी बार करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से मिलने वाली मदद का इंतजार बेसब्री से हो रहा है मगर फिलहाल लगता नहीं कि जल्द कोई राहत मिलेगी। मगर इसके बाद भी देश के राजनेता अपनी ही धुन में हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि देश किस स्थिति की तरफ जा रहा है। देश के आर्थिक जानकार इस पूरी स्थिति को देखकर काफी निराशा में हैं। उनकी मानें तो पाकिस्तानियों को आने वाले समय में बेहद ही दर्दनाक और बुरा समय देखने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
चमत्कार की उम्मीद न करें – देश के आर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो इस वर्तमान संकट से राहत फिलहाल मिलने की कोई संभावना नहीं है। अर्थव्यवस्था में देर से सुधार होगा और इस पूरी प्रक्रिया में नागरिकों को काफी कुछ सहना होगा। उनकी मानें तो अगर आईएमएफ की तरफ से फंडिंग आ भी जाती है और दूसरे देशों की तरफ से मदद मिल भी जाती है तो भी एकदम से कोई चमत्कार नहीं होने वाला है। उनकी मानें तो इस स्थिति में भी देश के राजनेता आर्थिक संकट से इसे बाहर निकालने और सुधार के बारे में बात करना ही नहीं चाहते हैं। वो यह देखना ही नहीं चाहते हैं कि उनकी नीतियों की वजह से पाकिस्तान की और दुर्दशा होती जा रही है। वो यह भी नहीं मानना चाहते हैं कि उनकी खराब नीतियों और फैसलों की वजह से आज यह स्थिति हुई है।
सरकार का लापरवाह नतीजा – पाकिस्तान के कई विशेषज्ञ मानते हैं कि विदेशी फंड्स को सुरक्षित करने के लिए और अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जो फैसले लागू करने की तैयारी हो रही है, उनका बाजार में विरोध में हो रहा है। मगर इस विरोध को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो जब तक सरकार को यह महसूस नहीं होगा कि देश के हालातों को सुधारने के लिए एक सख्त नीति की जरूरत है, तब तक कोई भी पाकिस्तान की मदद नहीं करेगा। ऐसे में बेहतर होगा कि पाकिस्तान खुद अपनी मदद के बारे में सोचे। जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक कोई भी आगे नहीं आने वाला। दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान के नागरिकों इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि उनसे कितनी बड़ी कीमत वसूले जाने की तैयारी की जा चुकी है।
Home / News / पाकिस्तान में हर कोई पूछ रहा सवाल, कब सुधरेंगे देश के हालात, अब तो नौकरियों पर भी आई मुसीबत