Friday , August 1 2025 10:15 PM
Home / Lifestyle / ‘अहंकारी’ रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को जो कहा, वो हर किसी को गांठ बांध लेना चाहिए

‘अहंकारी’ रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को जो कहा, वो हर किसी को गांठ बांध लेना चाहिए


‘घमंडी’, ‘अहंकारी’, ‘टॉक्सिक’, ‘एल्कहॉलिक’… एक्टर रणबीर कपूर के बारे में आजकल लोग पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव कॉमेंट करते दिखाई देते हैं। हालांकि, एक्टर को इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता और वो खुद इसे खुलकर जाहिर भी कर चुके हैं। लेकिन आलिया भट्ट को अपने पति के बारे में ये बातें सुनना बुरा लगता है। वो इस तरह की बातों को पहले तो इग्नोर करती थीं, लेकिन जिस तरह से ये बड़ा रूप लेती गईं उससे उन्हें फर्क पड़ने लगा। हालांकि, रणबीर ने उन्हें जो कहा, उसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से ऐसे कॉमेंट्स को अपने ऊपर हावी होने से रोक दिया। कपूर परिवार के बेटे ने जो बात कही, वो कुछ ऐसी है, जो हर किसी को जाननी और अपने व्यक्तित्व में शामिल करना चाहिए। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)
क्या कहा रणबीर ने? – आलिया ने ‘कॉफी विद करण’ में बातचीत के दौरान रणबीर और उन्हें ‘टॉक्सिक’ का नाम दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘मुझे ये सब सुनकर इसलिए बुरा लगता है क्योंकि वो सच में इससे बिल्कुल उलट व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि एक सीमा है जिसे लांघा जा रहा है, लेकिन फिर भी आप इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे इतना नेगेटिव लिखे जाने के बावजूद रणबीर ने उन्हें शुक्रगुजार रहने की सलाह दी।
‘रणबीर मुझसे कहते हैं कि, आलिया दर्शकों का तुम्हारे ऊपर पूरा हक है और वो जो चाहे तुम्हारे बारे में बोल सकते हैं। जब तक तुम्हारी फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, तब तक तुम्हें यहां मुंबई के अपार्टमेंट में आराम से बैठकर शिकायतें करते रहने का कोई हक नहीं।’
घमंडी कहे जाने वाले रणबीर की डाउन टू अर्थ सोच – रणबीर ने आलिया को जो कहा, वो अपने आप में दिखाती है कि उन्हें भले ही ‘घमंडी’ और ‘टॉक्सिक’ जैसे नाम दे दिए गए हों, लेकिन असल में वो खुद को मिली सफलता व दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं। लैविश जिंदगी जीने के बावजूद वो इस बात को भूले नहीं हैं कि उन्हें जो भी कुछ मिला है, वो दर्शकों के कारण ही है।
हम सभी में है ये प्रवृत्ति- हम सभी में ये प्रवृत्ति होती है कि हमारे पास जो नहीं है, उसे पाने के लिए दौड़ते रहते हैं। हमारी जिंदगी में छोटी सी भी परेशानी या चुनौती आए तो शिकायत करने लग जाते हैं। इस सबके बीच हम उन चीजों की सराहना करना भूल जाते हैं, जो हमें अब तक हासिल हुई हैं।
चाहे सिर पर मौजूद छत हो, हर महीने सैलरी देने वाली जॉब या फिर घर में हमेशा अनाज भरने की क्षमता, ये सभी वो चीजें हैं, जो हम बहुत ही हल्के में लेते हैं, जबकि हमें इनके लिए शुक्रगुजार होना चाहिए।
ग्रैटिट्यूड और पॉजिटिव सोच – रणबीर ने जिस तरह से आलिया को ग्रैटिट्यूड यानी कृतज्ञता का पाठ पढ़ाया, उसे सभी को गांठ बांध लेना चाहिए। जिंदगी में जो है, उसके प्रति आभार जताना सकारात्मक सोच को बढ़ाता है।
पॉजिटिव अप्रोच लेकर चलने वाले व्यक्ति जिंदगी में आने वाली किसी भी परेशानी और चुनौती का सफलता से सामना कर उसे पार कर लेते हैं।
वहीं अगर सोच नकारात्मक हो और अंदाज हमेशा शिकायती हो, तो ऐसे लोगों के लिए छोटी सी मुश्किल परिस्थिति को भी पार करना मुश्किल हो जाता है।