Thursday , December 12 2024 11:46 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सिनेमा के हर क्षेत्र में काम करना चाहती है आलिया

सिनेमा के हर क्षेत्र में काम करना चाहती है आलिया

11
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह सिनेमा के हर क्षेत्र में काम करना चाहती है।

महेश भट्ट की पुत्री आलिया को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए चार वर्ष हो गये हैं। आलिया अभिनय के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के अन्य क्षेत्रों में भी अपना हुनर दिखाना चाहती है। उनका कहना है कि प्रियंका चोपड़ा साहसी हैं और उनके उनके लिए प्रेरणा की स्रोत हैं। उन्होंने अभिनय के साथ ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। आलिया ने कहा, ‘प्रियंका ने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह शानदार है। वह उद्यमी हैं और मेरे लिए प्रेरणाप्रद हैं। मैं भी इस तरह के काम करना पसंद करूंगी। लेकिन फिलहाल अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। मैं हर माध्यम में अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगी, चाहे वह चीनी सिनेमा हो या कोई अन्य। मैं सबकुछ करना चाहती हूं। फिलहाल, मैं अपने कदम यहां जमाना चाहती हूं। आलिया की फिल्म डियर जिंदगी हाल ही में प्रदर्शित हुई है।’