नई दिल्ली. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। असम के 4 एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है। एक सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में फिर ममता बनर्जी की सरकार बनने के आसार हैं। हालांकि, तमिलनाडु में जयललिता को झटका लग सकता है। बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव नतीजे 19 मई को आएंगे। ये हैं एग्जिट पोल के नतीजे…
#असम- कुल सीटें- 126
1. इंडिया टुडे-एक्सिस एपीएम
बीजेपी+ : 79-93
कांग्रेस: 26-33
एआईयूडीएफ: 6-10
2. एबीपी-नील्सन का सर्वे
बीजेपी- 81
कांग्रेस- 33
एआईयूडीएफ- 10
अन्य- 02
3. टाइम्स नाऊ-सी वोटर
बीजेपी- 57
कांग्रेस- 41
एआईयूडीएफ- 18
अन्य- 10
4. चाणक्य टुडे
बीजेपी- 90
कांग्रेस- 27-34
एआईयूडीएफ- 12
अन्य- 0-2
——————————-
# पश्चिम बंगाल- कुल सीटें- 294
1. टाइम्स नाऊ-सी वोटर
बीजेपी- 4
कांग्रेस- 45
टीएमसी- 167
सीपीएम+75
अन्य-3
2. एबीपी-नील्सन
बीजेपी- 01
लेफ्ट+कांग्रेस- 126
टीएमसी- 163
अन्य-04
3. चाणक्य
बीजेपी- 14
लेफ्ट-कांग्रेस- 70
टीएमसी- 210
अन्य-2
4. इंडिया टुडे-एक्सिस
बीजेपी- 1-5
लेफ्ट-कांग्रेस- 38-51
टीएमसी- 233-253
अन्य-0
——————–
#केरल- कुल सीटें- 140
1. इंडिया टुडे-एक्सिस एपीएम
एलडीएफ- 88-101
यूडीएफ- 38-48
बीजेपी- 0-3
2. टाइम्स नाऊ-सी वोटर
एलडीएफः 78
यूडीएफः 58
एनडीएः 02
अन्य- 02
———————–
#तमिलनाडु- 234
1. इंडिया टुडे-एक्सिस
डीएमकेः 124-140
एआईएडीएमके: 89-101
बीजेपीः 0-3
अन्यः 4-8
2. टाइम्स नाऊ-सी वोटर
डीएमकेः 78
एआईएडीएमके: 139
डीएमडीके- 15
अन्यः 02
2. न्यूज नेशन
डीएमकेः 114-118
एआईएडीएमके: 95-99
डीएमडीके- 14
बीजेपी- 04
अन्यः 09
————————
#पुडुचेरी- कुल सीट- 30
1. टाइम्स नाऊ-सी वोटर
कांग्रेस- 14
एआईएडीएमके- 5
एनआर कांग्रेस- 9
अन्य- 2
2. इंडिया टुडे- एक्सिस- कुल सीट- 30
डीएमके- 15-21
एआईएडीएमके- 1-4
एनआर कांग्रेस- 8-12
अन्य- 0-2
बंगाल-तमिलनाडु-असम और केरल में क्या हैं समीकरण…
वेस्ट बंगाल
सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा। बीजेपी ने तीन सीटें गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ीं। बाकी सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारे। लेफ्ट ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
असम
रूलिंग पार्टी कांग्रेस अकेली चुनाव में उतरी। बीजेपी ने असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन किया। बदरुद्दीन की पार्टी AIUDF ने आरजेडी और जेडीयू के साथ थर्ड फ्रंट बनाया।
– सीएम कैंडिडेटःकांग्रेस से तरुण गोगोई और बीजेपी से सर्वानंद सोनोवाल दावेदार हैं।
तमिलनाडु
– सीएम जयललिता की पार्टी AIADMK ने 227 सीटों पर चुनाव लड़ा। बाकी सात सीटें पांच छोटी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ दीं। DMK ने कांग्रेस और दो छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है। BJP ने तीन छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया।
– सीएम कैंडिडेटः एआईएडीएमके से जयललिता, डीएमके से करुणानिधि दावेदार हैं।
केरल
कांग्रेस और सहयोगियों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने यहां पांच साल सरकार चलाई। लेफ्ट डेमाक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने यहां 93 साल के वीएस अच्युतानंदन की लीडरशिप में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा। बीजेपी ने भारत धर्म जनसेना से गठबंधन कर 140 में से 37 सीटें दी थीं।
– सीएम कैंडिडेटःकांग्रेस के ओमान चांडी और लेफ्ट एलांयस से वीएस अच्युतानंदन दावेदार हैं।
पुडुचेरी
पुडुचेरी में ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (AINRC) सत्ता में थी। इसे AIADMK और DMK ने चुनौती दी। DMK ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
– सीएम कैंडिडेटःAINRC से एन रंगास्वामी फिलहाल यहां से सीएम हैं।
किसकी कितनी ताकत
1. बंगाल में कुल विधानसभा सीटें- 294
पार्टी सीट (2011 विधानसभा चुनाव में)
टीएमसी- 184
सीपीएम- 42
कांग्रेस- 40
बीजेपी- 0
अन्य- 28
बंगाल में कुल लोकसभा सीटें- 42
पार्टी सीट (2014 लोकसभा चुनाव में)
टीएमसी- 34
सीपीएम- 2
कांग्रेस- 4
बीजेपी- 2
2. तमिलनाडु में कुल विधानसभा सीटें- 234
पार्टी सीट (2011 विधानसभा चुनाव में)
एआईएडीएमके- 150
डीएमडीके- 29
डीएमके- 23
कांग्रेस- 5
अन्य- 27
तमिलनाडु में कुल लोकसभा सीटें- 39
पार्टी सीट (2014 लोकसभा चुनाव में)
एआईएडीएमके- 37
डीएमडीके- 29
बीजेपी- 1
अन्य – 1
3. केरल में कुल विधानसभा सीटें- 140
पार्टी सीट(2011 विधानसभा चुनाव में)
यूडीएफ- 72
एलडीएफ- 68
केरल से लोकसभा में कुल सीटें- 20
पार्टी सीट (2014 लोकसभा चुनाव में)
यूडीएफ- 12
एलडीएफ- 8
4. असम में कुल विधानसभा सीटें- 126
पार्टी सीट (2011 विधानसभा चुनाव में)
कांग्रेस- 78
एयूडीपी – 18
एजीपी- 10
बीजेपी- 5
अन्य- 18
असम में कुल लोकसभा सीटें- 14
पार्टी सीट (2014 लोकसभा चुनाव में)
बीजेपी- 7
कांग्रेस- 3
एआईयूडीएफ- 3
अन्य- 1
5.पुड्डुचेरी में कुल विधानसभा सीटें- 30
पार्टी सीट
एआईएनआरसी- 15
कांग्रेस- 7
एआईएडीएमके- 5
डीएमके – 2
अन्य- 1
( सौजन्य भास्कर )