लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए। विस्फोट के कारण की जांच की जा रही है। पुलिस इस घटना को आतंकी हमले के कोण से भी देख रही है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े एक होटल में धमाका हुआ है। लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं। ट्रंप के होटल के बाहर धमाके की यह घटना बुधवार को हुई है। पुलिस इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है। ये घटना उसी दिन हुई है, जब अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक ट्रक ने भीड़ को रौंदते हुए 15 लोगों को मार डाला है। टेस्ला प्रमुख और ट्रंप के करीबी एलन मस्क ने भी धमाके पर अपना बयान दिया है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लास वेगास के इस धमाके को जांच एजेंसी और पुलिस आतंकी हमले की तरह से भी देख रही हैं। जांच अधिकारी न्यू ऑरलियन्स में ट्रक से भीड़ को रौंदने और लास वेगास में धमाके की घटनाओं के बीच किसी संभावित संबंध की भी जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी किसी नतीजे पर जांच नहीं पहुंची हैं।
गाड़ी के अंदर बैठे शख्स की मौत – लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमहिल ने बताया कि इलेक्ट्रिक गाड़ी होटल के शीशे के गेट पर रुकी, जिसके बाद इसमें बड़ा विस्फोट हुआ और आग लग गई। मैकमहिल ने बताया कि साइबरट्रक के अंदर एक व्यक्ति को मृत पाया गया। इसके अलावा सात लोगों को चोटें आईं। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद होटल को खाली करा लिया गया है। मैकमहिल ने कहा कि अभी तक लास वेगास में हुए विस्फोट का इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध का संकेत नहीं मिला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अधिकारी इस विस्फोट और न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले के बीच किसी भी संभावित संबंध की जांच कर रहे हैं। उन्होंने ये माना कि फिलहाल इस संबंध में बताने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है। एफबीआई की जेरेमी श्वार्ट्ज ने लास वेगास में होटल के बाहर हुए विस्फोट को ‘एक अलग घटना’ बताया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे अभी भी विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
Home / News / अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में धमाका, एक की मौत, एलन मस्क ने किया बड़ा दावा