
एर्दोगन के वाइट हाउस दौरे के दौरान तुर्की और अमेरिका के बीच 40 F-16 ब्लॉक 70 वाइपर लड़ाकू विमानों की खरीद के साथ-साथ 79 मौजूदा F-16 विमानों के आधुनिकीकरण किट पर बातचीत आगे बढ़ सकती है। इस पैकेज को अमेरिकी कांग्रेस ने 2024 में सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी थी।
अंकारा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 25 सितंबर को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन वाइट हाउस का दौरा करने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान तुर्की के साथ अरबों डॉलर का समझौता होने की संभावना जताई है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि “हम राष्ट्रपति (एर्दोगन) के साथ कई व्यापारिक और सैन्य समझौतों पर काम कर रहे हैं, जिनमें बोइंग विमानों की बड़े पैमाने पर खरीद, F-16 सौदा और F-35 फाइटर जेट पर बातचीत को आगे बढ़ाना शामिल है, जिसके सकारात्मक परिणाम की हमें उम्मीद है।” साल 2019 के बाद पहली बार एर्दोगन अमेरिका के राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं। 2019 में ही एर्दोगन ने रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था, जिसके बाद अमेरिका ने तुर्की पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगा दिए थे।
यूरेशियन टाइम्स ने कहा है कि बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के साथ तुर्की के काफी महत्वपूर्ण डील हो सकते हैं। बोइंग को तुर्की की राष्ट्रीय विमानन कंपनी, टर्किश एयरलाइंस से 250 यात्री विमानों का ऑर्डर मिल सकता है, जिसमें बोइंग 737 मैक्स और लगभग 75 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जेट शामिल होंगे। बोइंग को तुर्की की राष्ट्रीय विमानन कंपनी, टर्किश एयरलाइंस से 250 यात्री विमानों का ऑर्डर मिल सकता है, जिसमें बोइंग 737 मैक्स और करीब 75 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जेट शामिल होंगे। इसके अलावा भी तुर्की और अमेरिकी कंपनियों के बीच कई तरह के समझौते हो सकते हैं।
Home / News / F-35 बनाम F-35 की जंग… इजरायल से दगाबाजी कर तुर्की को स्टील्थ जेट बेचेंगे ट्रंप, मिडिल ईस्ट में लिख दी नई लड़ाई की स्क्रिप्ट?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website