
फेसबुक ने बुधवार को कहा कि ऑनलाइन गलत खबरें फैलाने के मामले की जांच के सिलसिले में उसने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के कर्मचारियों और समर्थकों से जुड़े दर्जनों अकाउंट हटाए हैं। कंपनी के साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नाथनियल ग्लेचर ने एक बयान में कहा कि 73 फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट, 14 पेज और एक ग्रुप को हटाया गया है।
ब्राजील की अदालत बोलसोनारो से जुड़े गलत खबरों के प्रसार संबंधी मामले की जांच कर रही है। फेसबुक के इस कदम को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से कोई टिप्पणी नहीं आई है। फेसबुक के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हटाए गए अकाउंट सोशल लिबरल पार्टी और राष्ट्रपति के कर्मचारियों, उनके दो बेटों फ्लेविये बोलसोनारो और एडवार्डो बोलसोनारो समेत दो अन्य सांसदों से जुड़े हैं। बोलसोनारो ने 2018 में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद पिछले साल सोशल लिबरल पार्टी छोड़ दी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website