Monday , August 4 2025 3:18 AM
Home / Entertainment / परिवार के आर्थिक तंगी से जूझने पर फेथ को करना पड़ा यह

परिवार के आर्थिक तंगी से जूझने पर फेथ को करना पड़ा यह


लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश गायिका पालोमा फेथ ने कहा कि परिवार के आर्थिक तंगी से जूझने के कारण उन्हें मजबूरन अपने मातृत्व अवकाश में कटौती करनी पड़ी थी।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, उन्होंने खुलकर इस बारे में बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई।
‘चेन्जिंग’ गायिका (36) ने दिसंबर 2016 में पति लेमन लेसिन व अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझे, मैं अपने बच्चे से प्यार करती हूं, लेकिन यह नरक जैसा है।’’
उन्होंने कहा कि रात भर जागना और घंटों बच्चे की देखभाल में लगाना काफी परेशान कर देने वाला था।
पालोमा ने यह भी कहा कि परिवार में आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपने मातृत्व अवकाश को जल्द खत्म करना पड़ा।
एकाउन्टेंट के फोन करने के बाद गायिका को ‘द आर्किटेक्ट’ गीत के लिए मातृत्व अवकाश से जल्दी काम पर लौटना पड़ा।
उन्होंने बताया कि उनके एकाउन्टेंट ने कहा कि आपको जल्द ही अब कुछ धन कमाने के बारे में सोचना होगा अन्यथा समस्या खड़ी हो सकती है।