लॉस एंजिलिसः मशहूर अमरीकी रैपर जासेह ड्वायने ऑनफ्रॉय की फ्लोरिडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ट्रिपल एक्स टेंटेशियन के नाम से जाने जाते रैपर जासेह(20) विवादों में घिरे रहते थे। पुलिस का कहना है कि सोमवार शाम चार बजे के करीब ब्रोवर्ड काउंटी के एक मोटर स्पोर्ट्स स्टोर के बाहर एसयूवी पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उन पर गोली चलाई और घटनास्थल से फरार हो गए।
टेंटेशियन के “बैड व्याइस फारेवर”, “फ्री एक्स” नामक एलबम और “सैड” व “चेंजेज आदि गाने सुपरहिट हुए थे। सितंबर, 2017 में आए म्यूजिक वीडियो “लुक एट मी” की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस वीडियो में वह एक श्वेत युवा पर हिंसा करते नजर आ रहे थे।
टेंटेशियन पर अपनी गर्भवती महिला मित्र पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के मुकद्दमे भी चल रहे थे। इसकी वजह से उन्हें काफी दिनों तक घर में ही नजरबंद रहना पड़ा था। केन वेस्ट, टियागा और बिग सीन समेत कई कलाकारों ने टेंटेशियन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।