
करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की शुरुआत जल्द ही प्राइम वीडियो पर होने वाली है। मगर उसके पहले इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सुधांशु पांडे, करण कुंद्रा और अंशुला कपूर आ सकते हैं।
दर्शक जहां रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक एक्साइटिंग रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम है- द ट्रेटर्स। यह हिट अमेरिकी शो का हिंदी रूपांतरण हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर इसे होस्ट करेंगे। और ये जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा। इसमें शामिल होने वाले तीन नाम सामने आ चुके हैं, जो चौंकाने वाले हैं।
‘द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा: ‘वफादार’ और ‘गद्दार’। गद्दार ग्रुप में जो होंगे, वो गुपचुप तरीके से वफादार कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने की कोशिश करेंगे। वहीं, वफादार वाले गद्दार की पहचान करेंगे। उनको बेनकाब करेंगे। सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो को देखने के लिए सभी एक्साइटेड हैं। अब इसमें कुछ के नामों का ऐलान हो गया है।
‘द ट्रेटर्स’ के कंटेस्टेंट्स कौन? – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ को छोड़ चुके सुशांशु पांडे इस शो को जॉइन करेंगे। पहले खबर थी कि वह सलमान खान के रियलिटी शो में जाएंगे। मगर उन्होंने इनकार कर दियाथा। इनके अलावा बोनी कपूर की बटी अंशुला भी डेब्यू करेंगी। उन्होंने अभी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई थी। मगर खबर है कि वह इस शो में नजर आएंगी। इसके अलावा, ‘लाफ्टर शेफ्स’ में दिखाई दे रहे करण कुंद्रा का भी नाम इस शो के लिए सामने आ रहा है।
Home / Entertainment / Bollywood / करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में शामिल हो सकते हैं इंडस्ट्री के मशहूर लोग, 3 के तो सामने आ चुके हैं नाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website