Wednesday , January 28 2026 6:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘मैं हूं ना’ देखने के बाद फराह खान ने सुष्मिता सेन से मांगी थी माफी, यश चोपड़ा ने भी किया था फोन

‘मैं हूं ना’ देखने के बाद फराह खान ने सुष्मिता सेन से मांगी थी माफी, यश चोपड़ा ने भी किया था फोन


शाहरुख खान की ‘मैं हू ना’ की बात होती है तो एक्टर के साथ-साथ मैडम चांदनी भी याद आ जाती हैं, जिसका किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया था। रोल भले ही छोटा था, लेकिन यह सुष्मिता के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। आज भी सुष्मिता सेन को ‘मैं हू ना’ की चांदनी के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। सुष्मिता सेन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात की, और बताया कि फराह ने उनसे माफी तक मांगी थी।
Main Hoon Na साल 2004 में रिलीज हुई थी, और इसमें Shah Rukh Khan के अलावा अमृता राव, जायद खान और Suniel Shetty लीड रोल में थे। जबकि Sushmita Sen का बहुत छोटा सा रोल था। पर उस छोटे से रोल में सुष्मिता ने ऐसा प्रभाव छोड़ा था कि यश चोपड़ा तक ने फोन करके एक्ट्रेस की तारीफ की थी। यही नहीं, ‘मैं हूं ना’ की रिलीज के एक दिन बाद पूरे मुंबई शहर से फिल्म के पोस्टर उतार लिए गए थे। उनकी जगह नए पोस्टर लगाए गए, जिनमें शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की जोड़ी थी।
फराह बोलीं- सुष्मिता मुझे आपसे माफी मांगनी है – सुष्मिता सेन ने ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ संग बातचीत में कहा, ‘मेरी डायरेक्टर Farah Khan ने फोन किया और कहा, सुष मैंने फाइनल एडिट देखा है और मुझे आपसे माफी मांगनी है। बेशक फिल्म में शाहरुख, अमृता और जायद का रोल है, लेकिन आप मुश्किल से दिख रही हैं। तो मैंने कहा कि ठीक है फराह, कोई बात नहीं। हमारे बीच एक डील हुई थी। तुमने अपना वादा निभाया और मैंने अपना। हो गया, अब इसके बारे में चिंता मत करो।’ लेकिन अंदर ही अंदर मैं सोच रही थी कि ओह नो, मैं तो फिल्म में नाममात्र दिखी हूं।’
‘मैं हूं ना’ में नाममात्र दिखी थीं सुष्मिता, सबने की थी तारीफ – सुष्मिता ने आगे बताया, ‘फिल्म की स्क्रीनिंग फिल्म सिटी में हुई। मेरा फोन बजने लगा। और मुझे नहीं पता कि यश जी (यश चोपड़ा) मुझे क्यों कॉल कर रहे हैं। पूरी इंडस्ट्री मुझे फोन कर रही थी। तो मैं डर डर के फोन उठा रही थी।’ एक्ट्रेस ने बताया कि सबने उनकी तारीफ की और कहा कि तुमने फिल्म में कमाल का काम किया है। तुमसे तो हमारी नजरें ही नहीं हटीं। उम्मीद करते हैं कि तुम सेकेंड हाफ में और उसके हर फ्रेम में दिखो।