
वरिष्ठ एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर अपनी एक्टिंग और राजनीतिक करियर दोनों में बहुत एक्टिव हैं। महिलाओं के अधिकारों पर अपनी मजबूत राय और बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर स्टार ने हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की नई सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला है। अपने YouTube चैनल मोजो स्टोरी के लिए वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के साथ हाल ही में हुई बातचीत में खुशबू सुंदर ने अपने परेशान बचपन के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए और ये भी खुलासा किया कि उनके पिता ने ही उनका यौन शोषण किया।
खुशबू ने अपने पिता से यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की। बरखा दत्त के साथ अपनी बातचीत में खुशबू ने खुलासा किया कि उनके अपने पिता ने 8 साल की उम्र में उनका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था। खुशबू सुंदर के अनुसार, उनके पिता एक ऐसे आदमी थे, जो सोचते थे कि अपनी पत्नी और बच्चों को पीटना उनका अधिकार है और अपनी इकलौती बेटी का यौन शोषण करना भी। उन्होंने कहा, ‘जब एक बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो यह जीवन के लिए एक निशान छोड़ देता है और यह एक लड़की या लड़के के बारे में नहीं है।’
बचपन में पिता ने किया यौन शोषण – उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी मां सबसे अपमानजनक शादी से गुज़रीं। मेरे पिता एक ऐसे आदमी थे जो सोचते थे कि अपनी पत्नी को पीटना उनका अधिकार है। उनके बच्चों को पीटा और उनकी इकलौती बेटी का यौन शोषण किया। यौन शोषण तब शुरू हुआ जब मैं सिर्फ 8 साल की थी। जब मैं 15 साल की थी, तब मेरे पास उनके खिलाफ बोलने का साहस था।’
15 की उम्र में जुटाई हिम्मत – खुशबू ने बताया, ‘मुझे डर था कि कहीं मेरी मां मुझ पर विश्वास न कर ले, क्योंकि मैंने उन्हें ऐसे माहौल में देखा है, जहां पति को भगवान के बराबर माना जाता है, चाहे कुछ भी हो। लेकिन, 15 साल की उम्र में मैंने सोचा कि यह बहुत हो गया। मैंने विद्रोह करना शुरू कर दिया, उनके खिलाफ। मैं 16 साल की भी नहीं थी और हमारे पास जो कुछ भी था मेरे पिता ने हमें छोड़ दिया। हमें यह भी नहीं पता था कि अगला खाना कहां से आएगा।’
खुशबू सुंदर का वर्कफ्रंट – एक्ट्रेस-राजनेता को आखिरी बार 2021 में रिलीज़ हुई रजनीकांत स्टारर ‘अन्नात्थे’ में एक रोल करते देखा गया था। खुशबू सुंदर ने प्रोजेक्ट में एक जरूरी भूमिका निभाई, इस तरह बहुत लंबे अंतराल के बाद सुपरस्टार के साथ फिर से जुड़ गईं। वह हाल ही में फिल्म के अंत क्रेडिट में थलपति विजय स्टारर ‘वारिसु’ में एक कैमियो में देखी गई थीं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बचपन में पिता ने किया यौन शोषण, मुझे और मां को भी छोड़ दिया’… एक्ट्रेस और राजनेता Khushboo Sundar का खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website