Wednesday , January 15 2025 10:54 PM
Home / Entertainment / फैटमैन स्कूप की 53 की उम्र में अचानक हुई मौत, Live कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर बेहोश हो गए थे अमेरिकी रैपर

फैटमैन स्कूप की 53 की उम्र में अचानक हुई मौत, Live कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर बेहोश हो गए थे अमेरिकी रैपर


फेमस अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का शुक्रवार को कनेक्टिकट में एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान मंच पर गिर जाने से 53 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर परिवार ने गहरे दुख और बहुत भारी मन के साथ रैपर की मौत की पुष्टि की है। पढ़ें रिपोर्ट।
हॉलीवुड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप की 53 साल की उम्र में मौत हो गई। वो एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। उनकी मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री और परिवार में शोक की लहर है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि फैटमैन अब इस दुनिया में नहीं रहे।
न्यूयॉर्क में जन्मे रैपर Fatman Scoop, जिनका असली नाम इसहाक फ्रीमैन III था, वो अपनी शर्ट उतारकर डीजे बूथ के पीछे गए और अचानक बेहोश हो गए। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आस-पास के लोगों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके समर्थकों ने म्यूजिक बजाकर भीड़ को शांत रखने का प्रयास किया।
5 बार ग्रैमी जीत चुकी Mariah Carey के घर अनहोनी! मां और बहन की एक ही दिन हुई मौत से सदमे में सिंगर
फैटमैन स्कूप के परिवार ने की पुष्टि – फैटमैन स्कूप के परिवार ने ‘गहरे दुख और बहुत भारी मन’ के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी मौत की पुष्टि की। रैपर की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस को भी सदमा लगा है। परिवार ने कहा, ‘वो हमारी जिंदगी में हंसी का जरिया, समर्थन, शक्ति और साहस का स्रोत थे। उनके म्यूजिक ने हमें नाचने और पॉजिटिविटी के साथ जिंदगी को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनका दिल बहुत बड़ा था और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।’
रैपर ने अपनी मेहनत से खूब कमाया था नाम – फैटमैन स्कूप को 1999 में रिलीज हुए हिट ‘बी फेथफुल’ के लिए जाना जाता है। 2003 में उन्हें ग्लोबली पॉपुलैरिटी मिली। 2004 में उन्हें यूके टीवी सीरीज ‘चांसर्स’ में देखा गया। 2015 में वो सेलिब्रिटी ‘बिग ब्रदर 16: यूके बनाम यूएसए’ में भी नजर आए।
रैपर के टूर मैनेजर ने जताया दुख – रैपर के टूर मैनेजर डीजे प्योर कोल्ड ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपने दोस्त की मौत की खबर सुनकर उनके पास शब्द नहीं बचे हैं।