
वाशिंगटन। अमेरिका के फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक से इस्तीफा देने को कहा। स्कॉट का कहना है कि फ्लोरिडा हाईस्कूल के हमलावर के बारे में महीनेभर पहले ही खुफिया सूचना मिलने के बाद कोई फुर्ती नहीं दिखाई गई। स्कॉट ने जारी बयान में कहा, ‘‘एफबीआई द्वारा इस हमलावर के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाना अस्वीकार्य है।’’
एफबीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में स्वीकार किया था कि एजेंसी को जनवरी में निकोलज क्रूज (19) के बारे में जानकारी मिली थी लेकिन हम उचित समय पर कोई कदम नहीं उठाए पाए। इस पर रिक स्कॉट ने कहा, ‘‘एफबीआई निदेशक को पद से इस्तीफा देना चाहिए।’’ गौरतलब है कि फ्लोरिडा के हाईस्कूल में 19 वर्षीय पूर्व छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website