
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अधिकारियों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के धन जुटाने के अभियान की जांच के तहत उनके फोन और एक आईपैड जब्त कर लिए। मेयर के वकील बॉयड जॉनसन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जॉनसन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सोमवार रात एक कार्यक्रम के बाद एफबीआई ने फोन और आईपैड जब्त किए।
बयान में कहा गया, ‘‘ सोमवार रात को एक कार्यक्रम के पश्चात FBI ने मेयर से संपर्क किया। मेयर ने एफबीआई के अनुरोध को तत्काल स्वीकार करते हुए उन्हें अपने इलेक्ट्रॉनिक सामान सौंप दिए।” इसमें कहा गया, ‘‘ मेयर पर कुछ भी गलत करने का आरोप नहीं है और वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।” फोन आदि के जब्त किए जाने के बार में सबसे पहले रिपोर्ट ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website