भारत के हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट के एयरस्पेस को बंद कर दिया है। इलाके में सभी एयर कॉरिडोर से आवाजाही को रोक दिया गया है। इसके पहले बुधवार सुबह भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।
भारत के मिसाइल हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट के आसपास के अपने हवाई क्षेत्र को बृहस्पतिवार (8 मई) दोपहर तक के लिए बंद कर दिया है। एक दिन पहले बुधवार सुबह तड़के भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान और पीओके के अंदर मौजूद लश्कर और जैश के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है।
सभी हवाई कॉरिडोर को किया गया बंद – रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधाकिरण (PCAA) ने लाहौर और सियालकोट हवाई क्षेत्र को एक बार फिर वाणिज्यिक यातायात के लिए बंद कर दिया है। बुधवार देर रात जारी किए गए नोटिस टू एयरमेन (नोटम) में कहा गया है कि आज दोपहर तक सात प्रमुख हवाई गलियारे बंद रहेंगे। इस बीच बृहस्पतिवार को लाहौर में कई धमाकों के बारे में जानकारी सामने आई है।
भारत का पाकिस्तान में घुसकर हमला – भारत ने 6-7 मई की रात में 1.05 बजे ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इस ऑपरेशन का उद्येश्य पाकिस्तान और पीओके में मौजूद पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के अड्डों को तबाह करना था। भारत ने बताया कि उसने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान किसी सैन्य अड्डे पर हमला नहीं किया गया।
आतंकियों के अड्डे हुए तबाह – पाकिस्तानी सेना ने हमले की बात कबूल करते हुए भारती कार्रवाई में 31 लोगों की मौत की बात स्वीकार की है और बताया कि कम से कम 48 लोग घायल हुए हैं। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर किए गए हमले में संगठन के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी लोग मारे गए हैं। हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में आतंकी कैंपों पर तबाही दिखाई दे रही है।
Home / News / भारत के दोबारा हमले का डर या पाकिस्तान कर रहा तैयारी… लाहौर और सियालकोट एयरस्पेस को किया गया बंद, जानें