
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रेडार24 के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख विमानों की बड़ी हलचल दिखाई दी है। सूत्रों के मुताबिक, कश्मीर के पहलगाम में जघन्य वारदात के बाद अब पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बर आतंकी हमले के बाद कुछ बड़ी कार्रवाई जरूर करेगा, इसका डर पाकिस्तान को सताने लगा है। भारत की कार्रवाई के खौफ में पाकिस्तानी वायुसेना रात भर अलर्ट पर रही। फ्लाइट रेडार डेटा में दर्ज पाकिस्तानी वायुसेना की असामान्य गतिविधियों से इसका पता चलता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट रेडार24 के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं, जिसमें पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख विमानों को कराची स्थित दक्षिणी वायु कमांड से लाहौर और रावलपिंड़ी के पास उत्तर में स्थित ठिकानों की ओर जाते दिखाया गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ये उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी वायुसेना के निकटतम एयरबेस हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में दो खास उड़ानों के बारे में बताया गय है, जिनमें एक फ्लाइट PAF198 है, जो लॉकहीड सी-130ई हरक्यूलिस परिवहन विमान है। दूसरी फ्लाइट PAF101 है, जो एक छोटा एम्ब्रेयर फेनोम 100 जेट है। इसका इस्तेमाल अक्सर वीआईपी परिवहन या खुफिया अभियानों के लिए किया जाता है।
भारतीय सीमा के पास पाकिस्तान एयर फोर्स – रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान एयरपोर्स ने भारतीय सीमा के पास अपनी उपस्थिति बढ़ानी शुरू कर दी है। पाकिस्तान ने क्षेत्र में हवाई निगरानी को बढ़ाने के लिए साब एरिए एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) एयरक्राफ्ट को तैनात किया है। एरिए सिस्टम एयर क्राफ्ट, मिसाइल और लंबी दूरी पर जमीनी लक्ष्यों का पता लगाने में सक्षम है, जो पाकिस्तानी वायुसेना को त्वरित कार्रवाई करने की क्षमता के लिए तैयार करता है।
पहलगाम में आतंकियों का खूनी खेल – इसके पहले मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों पर बर्बर हमला बोल दिया था। आतंकियों ने परिवार के साथ मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 28 लोग मारे गए और करीब 20 घायल हो गए थे। मारे जाने वालों में अधिकांश पर्यटक थे। पाकिस्तान में बैठे आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन ट रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
पाकिस्तानी वायु सेना की तैनाती बताती है कि वह किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहती है। खासतौर पर पहलगाम हमले के बाद जब भारत गुस्से में हैं। यह 2019 के पुलवामा में हुआ आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में घुसते हुए बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर बमबारी की थी। पाकिस्तान को डर है कि भारत इस बार भी कोई चौंकाने वाला कदम उठा सकता है।
Home / News / भारत के जवाबी हमले का डर… रात भर खौफ में रही पाकिस्तान वायुसेना, भारतीय सीमा के पास दिखी PAF की बड़ी हलचल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website