पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ फैज हमीद के खिलाफ जांच शुरू की गई है। पाकिस्तानी सेना ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए बुधवार को एक मेजर जनरल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया। कमेटी पूर्व आईएसआई चीफ के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच करेगी। जनरल फैज हमीद के खिलाफ ये पहली आधिकारी जांच है। उन्होंने नवम्बर 2022 में अपनी रिटायरमेंट से कई महीने पहले पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद हमीद के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है।
कई विवादों में रहा फैज हमीद का नाम – पाकिस्तानी सेना की खुफिया शाखा इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के डायरेक्टर जनरल रहे फैज हमीद का नाम फैजाबाद धरना समेत कई विवादों में सामने आया था। पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि उन्हें सत्ता से हटाने के पीछे फैज हमीद और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा का प्रमुख रोल था।
फैजाबाद धरना मामले में एक जांच आयोग ने हमीद को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन एक हाउसिंग सोसायटी के मालिक ने उनके खिलाफ घर पर अवैध रूप से छापा मारने और कीमती सामान की लूट का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। अब कई महीनों के बाद सेना ने जनरल फैज हमीद के खिलाफ आरोपों की जांच का आदेश दिया है। पाकिस्तान में सेना के बड़े अधिकारियों के खिलाफ जांच बहुत ही दुर्लभ मामला है। ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तानी सेना सभी मामलों की जांच उच्च स्तरीय संस्थागत कमेटी के जरिए करने का फैसला किया है।
क्या है मामला? – 8 नवम्बर 2023 को टॉप सिटी नामक सोसायटी के मालिक मोइज अहमद खान ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें फैज हमीद पर अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। याचिका में कहा गया, 12 मई 2017 को जनरल फैज के इशारे पर आईएसआई के अधिकारियों ने शहर के उनके ऑफिस और घर पर छापा मारा था। इस दौरान आईएसआई के अधिकारी घर से सोना, हीरे और पैसे समेत कीमती सामान उठा ले गए थे।
Home / News / पाकिस्तान की ISI करती है घर में घुसकर लूटपाट, पूर्व चीफ फैज हमीद पर लगे गंभीर आरोप, सेना ने शुरू की जांच