Thursday , January 15 2026 4:01 PM
Home / News / इजरायली हमले का डर, रक्षा बजट में 200% की बढ़ोत्तरी करेगा ईरान, मध्य पूर्व पर क्या असर?

इजरायली हमले का डर, रक्षा बजट में 200% की बढ़ोत्तरी करेगा ईरान, मध्य पूर्व पर क्या असर?


ईरान ने इजरायली हमलों के बाद अपने रक्षा बजट को 200 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है। यह बजट अगले वर्ष जारी किया जाएगा। इससे ईरान अपनी रक्षात्मक क्षमता को मजबूत करेगा। ईरान वर्तमान में मध्य पूर्व में चौथा सबसे बड़ा रक्षा बजट वाला देश है। इस सूची में पहले नंबर पर सऊदी अरब है।
ईरान अपने रक्षा बजट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इजरायल के हमले के डर से ईरान को यह बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है। ईरान सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने मंगलवार को कहा कि 21 मार्च, 2025 को शुरू होने वाले नए कैलेंडर वर्ष में ईरान का रक्षा बजट तीन गुना बढ़कर 200% से अधिक हो जाएगा। मोहजेरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बजट में देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। इसलिए हमने सैन्य बजट में 200% से अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया है।”
इजरायल से मुकाबले को तैयार हो रहा ईरान – ईरान ने रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तब पारित किया है, जब चंद दिनों पहले ही उस पर इजरायल ने जबरदस्त हवाई हमला किया था। इन हमलों में ईरानी रक्षा निर्माण को भारी नुकसान पहुंचा है। सैटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि इजरायली हमलों में ईरान के कई मिसाइल निर्माण साइट तबाह हुए हैं। हालांकि, ईरान ने दावा किया है कि इजरायली हमला सीमित था और इससे कोई व्यापक नुकसान नहीं हुआ है। इससे ईरान के लिए परमाणु या तेल सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
ईरान ने पहले भी बढ़ाया है रक्षा बजट – ईरान ने पहले भी अपने रक्षा बजट में वृद्धि की है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर पहली बार कर रहा है। रेडियो फ्री यूरोप ने 2022 में बताया था कि ईरान ने अपने सैन्य खर्च में 11 प्रतिशत की वृद्धि की, जिससे वह पिछले साल 14वां सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश बन गया। यह दो दशकों में पहली बार था जब ईरान शीर्ष 15 सैन्य खर्च करने वाले देशों की सूची में शामिल हुआ था।” 2022 की रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान का रक्षा खर्च 24.6 बिलियन डॉलर था।
ईरान के जीडीपी का 2 प्रतिशत – ईरान इंटरनेशनल ने कहा, “देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड या IRGC के लिए आवंटित बजट में 2020 की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह ईरान के कुल सैन्य खर्च का 34 प्रतिशत है।” बजट में बदलाव के बावजूद, विश्व बैंक का अनुमान है कि ईरान का रक्षा खर्च उसके कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग दो प्रतिशत है। हालांकि इसमें थोड़ी वृद्धि हुई है, लेकिन वास्तव में यह इतना अधिक नहीं है।
मध्य पूर्व में सबसे बड़े सैन्य बजट वाले देशों में शुमार – 2022 की रिपोर्ट के बाद से ऐसा लगता है कि बजट में उतार-चढ़ाव आया है। 2023 का बजट 2021 की तुलना में कम था। SIPRI ने निष्कर्ष निकाला कि “ईरान 2023 में 10.3 बिलियन डॉलर के साथ मध्य पूर्व में चौथा सबसे बड़ा सैन्य खर्च करने वाला देश था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आवंटित सैन्य खर्च का हिस्सा 2019 और 2023 के बीच 27 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गया।”
ईरानी अर्थव्यवस्था खस्ताहाल – ग्लोबल वॉयस की 2024 की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “ईरान ओपन डेटा सेंटर द्वारा हाल ही में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 2024 में ईरान का रक्षा बजट 16.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा – जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि है और राष्ट्रीय बजट का 25 प्रतिशत है। सैन्य व्यय में यह पर्याप्त वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब ईरान की अर्थव्यवस्था बढ़ती मुद्रास्फीति और घटती क्रय शक्ति से जूझ रही है।”