
वैटिकन सिटी: जुलाई में जिहादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिए गए फ्रांसीसी पादरी जैक्स मेल के सम्मान में एक शोकसभा करते हुए पोप फ्रांसिस ने ईश्वर के नाम पर हत्या को ‘पैशाचिक’ करार देते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,‘‘ईश्वर के नाम पर हत्या पैशाचिक है।’’
उत्तरी फ्रांस के राउन धार्मिक क्षेत्र के करीब 80 श्रद्धालु इस सभा में पहुंचे थे। पोप ने मेल के बारे में कहा,‘‘वह शहीद थे।’’ उन्होंने कहा कि वह अच्छे और भले इंसान थे, जिन्हें अपराधी की तरह मार डाला गया। उन्होंने कहा,‘‘यह कितना अच्छा होगा यदि सभी धार्मिक पाप स्वीकारोक्ति घोषित कर दी जाए कि ईश्वर के नाम पर हत्या पैशाचिक है।’’ सैंट एतिएन दू राउवरे में 26 जुलाई को जब हैमेल सुबह की प्रार्थना सभा की अध्यक्षता कर रहे थे तब उनकी हत्या कर दी गयी थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website