जिन आतंकियों को पाकिस्तान भारत के लिए पाल रहा था, अब वह उसके लिए ही मुसीबत बन गए हैं। पाकिस्तान में आतंकियों का एक भीषण हमला देखने को मिला है। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में दो बॉर्डर चौकियों पर तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। हालांकि पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ISPR ने सिर्फ चार सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। एक रिपोर्ट यह भी कहती है कि 90 पाकिस्तानी सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है।
ISPR ने कहा कि ‘आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने चित्राल जिले के कालाश इलाके में अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित दो सैन्य चौकियों पर हमला किया। मुठभेड़ के दौरान 12 आतंकवादी मारे गए, जबकि बड़ी संख्या में आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हुए। द खोरासान डायरी कि रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता और एक प्रमुख कमांडर ने दावा किया कि टीटीपी लड़ाकों ने बड़ी संख्या में चित्राल के बॉर्डर पोस्ट पर हमला किया।
Home / News / पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों का भीषण हमला, 11 सैनिकों की मौत, TTP ने कई गावों पर कब्जे का किया दावा