मध्य चिली के वीना डेल मार तटीय क्षेत्र में जंगल में लगी भीषण आग में कम से कम 67 लोग झुलस गए। आंतरिक मंत्रालय के राष्ट्रीय आपात कार्यालय (ओएनईएमआई) ने रविवार को यह जानकारी दी। वीना डेल मार में गुरुवार को आग लगी थी और अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शहर में बड़ी आपदा घोषित की है। आग ने अब तक 130 घर नष्ट हो गये है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। कम से कम 70 लोगों ने अस्थायी आश्रय स्थलों में शरण मांगी है। चिली के सार्वजनिक निर्माण मंत्रालय के अनुसार, वीना डेल मार में मलबे को हटाने का काम पहले से ही चल रहा है।