Saturday , August 9 2025 4:27 AM
Home / News / पूर्वी कजाकिस्तान के जंगल में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 11 लापता

पूर्वी कजाकिस्तान के जंगल में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 11 लापता


पूर्वी कजाकिस्तान के अबाई क्षेत्र के जंगलों में गुरुवार को लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 लापता हैं। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय में अग्निशमन सेवा समिति के अध्यक्ष नूरबोलत डर्बीसोव ने कहा कि अग्निशमन, राहत एवं बचाव कार्य में 800 से अधिक लोग जुटे हुए हैं।
लगभग 700 निवासियों को निकाला गया है और आश्रय स्थापित किए गए हैं। उच्च तापमान, बड़े जलते क्षेत्रों और हवा के झोंकों के बावजूद स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण दो बार बिजली गिरना है।