Monday , December 22 2025 11:13 AM
Home / News / FIFA World Cup: कोस्टारिका, स्विटरजलैंड के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

FIFA World Cup: कोस्टारिका, स्विटरजलैंड के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ


निज्नी नोवगोरोदः रूस में चल रहे 21वें फीफा विश्वकप में बुधवार को कोस्टा रिका और स्विटजरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। कोस्टा रिका, स्विटजरलैंड के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। ड्रॉ के साथ ही स्विटजरलैंड ने ग्रुप ‘ई’ में नॉकआउट में जगह बना ली है। स्विटजरलैंड ग्रुप ‘ई’ में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
स्विटजरलैंड की ओर से मैच के इंजरी टाइम में यान सोमर ने आत्मघाती गोल कर कोस्टारिका को बराबरी करने का मौका दिया। स्विटजरलैंड की ओर से मैच का दूसरा गोल 88वें मिनट में जोसिप डार्मिक ने गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई।
कोस्टारिका की ओर से मैच के 56वें मिनट में कैंडल वाट्सन ने गोल कर टीम को स्विटजरलैंड से 1-1 की बराबरी पर ला दिया था। वाट्सन को जे. कैम्बेल ने गेंद पास की और वाट्सन ने गेंद को गोल में तब्दील कर कोस्टा रिका की मैच में वापसी कराई।
स्विटजरलैंड की ओर से व्लेरिम दुमैली ने मैच के पहले हाफ के 31वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई थी। पहला हाफ खत्म होने के बाद स्विटजरलैंड कोस्टारिका से 1-0 से आगे था। स्विटरलैंड ने तीन मैचों में एक मैच मे जीत दर्ज की, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे। स्विटरलैंड ने सर्बिया से हुए मुकाबले में सर्बिया को 2-1 से हराया था, जबकि ब्राजील के साथ हुआ ओपनिंग मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
कोस्टारिका का इस हार के साथ ही ग्रुप स्टेज में ही सफर समाप्त हो गया। कोस्टा रिका ने अपने तीनों मुकाबलों में दो मुकाबले ब्राजील और सर्बिया से हार का सामना करना पड़ा, जबकि बुधवार को स्विटजरलैंड के साथ हुए मुकाबले में ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा। कोस्टा रिका ग्रुप ‘ई’ में अंतिम पायदान पर रही।