
अमेरिका राष्ट्रपति ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे बहुत बुरा हमला बताया। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कश्मीर को लेकर लंबे तनाव का जिक्र किया और कहा कि भारत-पाकिस्तान यहां हजार साल से लड़ रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बयान दिया है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए उन्होंने इसे ‘बुरा हमला’ कहा। उन्होंने माना कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने-अपने स्तर पर स्थिति को सुलझा लेंगे। पहलगाम आतंकी हमले में 2 स्थानीय लोगों समेत 28 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।
पहलगाम हमले को बताया बहुत बुरा – डोनाल्ड ट्रंपने कहा, ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं, जैसा कि आप जानते हैं। और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी अधिक समय से। कल का (आतंकवादी हमला) बहुत बुरा था, वह बहुत बुरा था, जिसमें 30 लोग मारे गए।’
भारत-पाकिस्तान में तनाव पर बोले ट्रंप – एयरफोर्स वन पर अमेरिकी राष्ट्रपति से जब कश्मीर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उस सीमा पर 1500 वर्षों से तनाव है। आप जानते हैं, यह ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है।’
ट्रंप ने की थी पीएम मोदी से बात – हालांकि, जब ट्रंप ने पूछा गया कि क्या वे दोनों नेताओं से संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था। प्रधानमंत्री मोदी से बात करने से पहले ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में हमले को लेकर गहरी चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा, कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।
Home / News / कश्मीर में 1000 साल से लड़ाई… भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, पहलगाम पर भी बोले
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website