
पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 2,50,000 से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। इस बीच पाकिस्तानी नेताओं के अजीब बयान सामने आ रहे हैं।
पाकिस्तान के पंजाब, पीओके, केपीके समेत देश के बड़े हिस्से में बाढ़ तबाही मचा रही है। बाढ़ से लाखों लोग और पशु सीधेतौर पर प्रभावित हैं, साथ ही बड़े पैमाने पर फसलें तबाह हो गई हैं। एक तरफ बाढ़ का कहर जारी है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से अजीबोगरीब बयान देने का सिलसिला चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आसिफ कहते सुने जा रहे हैं कि पाकिस्तानियों को बाढ़ का पानी स्टोर कर लेना चाहिए।
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की क्लिप सामने आई है। इसमें एंकर फोन पर ख्वाजा आसिफ से बात करने का दावा कर रहा है। एंकर बाढ़ पर सवाल करता है तो आसिफ कहते हैं कि पानी को बाल्टियों और डब्बों में स्टोर कर लें और बाद में काम में ले लें। बाढ़ को लोग खराबी की तरह ना देखें बल्कि रहमत की तरह से लें। आसिफ का ये वीडियो सोशल यूजर्स के बीच चर्चा बटोर रहा है। एनबीटी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
Home / News / बाल्टियों में भर लें पानी… पाकिस्तान में भयानक बाढ़ से निपटने के लिए शहबाज के मंत्री ने दिया परमज्ञान, बोले- यह तो रहमत है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website