Monday , December 22 2025 6:22 AM
Home / News /  बांग्‍लादेश में फिल्‍म प्रोड्यूसर और ऐक्‍टर को जिंदा जलाया, देशभर में निशाने पर हिंदू, शेख हसीना को अरेस्‍ट करने की मांग

 बांग्‍लादेश में फिल्‍म प्रोड्यूसर और ऐक्‍टर को जिंदा जलाया, देशभर में निशाने पर हिंदू, शेख हसीना को अरेस्‍ट करने की मांग


बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरु हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी छीन ली। भारी प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना को भाग कर भारत में शरण लेना पड़ा है। उनके बांग्लादेश छोड़ते ही पूरे देश में भारी बवाल देखा जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। वहीं शेख हसीना भाग कर भारत आ गई हैं। सोमवार को वह भारत पहुंची और वह यहां कुछ समय के लिए शरण ले सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में यहां से वह लंदन जा सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा और बांग्लादेश के हालात को लेकर मीटिंग की। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन की बात कही है।
बांग्‍लादेश में फिल्‍म प्रोड्यूसर को सेलिम खान और एक्‍टर तथा उनके बेटे शांतो को भीड़ ने जिंदा जला दिया है। सेल‍िम खान भारत में काम करते थे। वह बंगाली फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए थे। उन्‍हें भीड़ ने सोमवार को जिंदा जला दिया। सेलिम खान लक्ष्‍मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के चेयरमैन थे। जिंदा जलाने से पहले सेलिम को जमकर मारा पीटा गया था।
बांग्‍लादेश से भारत लौट रहे उच्‍चायोग के कई कर्मचारी – बांग्लादेश में सत्‍तापलट के बाद अब ढाका में भारतीय उच्चायोग में गैर-आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मी और उनके परिवार के सदस्य स्वेच्छा से भारत लौट रहे हैं। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं बांग्लादेश के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने हिंसाग्रस्त देश में कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले की खबरों के बीच पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य से धीरे-धीरे ड्यूटी पर लौटने और सार्वजनिक सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करने के काम में जुटने का आह्वान किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) ए.के.एम. शाहीदुर रहमान ने पुलिस बल से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। रहमान को मौजूदा संकट से निपटने के लिए मंगलवार को बांग्लादेश पुलिस का शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया गया।