Friday , December 13 2024 8:30 AM
Home / Entertainment / Bollywood / Filmfare Awards 2017: अक्षय को नहीं मिला नॉमिनेशन, भड़का फैंस का गुस्सा

Filmfare Awards 2017: अक्षय को नहीं मिला नॉमिनेशन, भड़का फैंस का गुस्सा

2
मुंबई- बॉलीवुड में अवॉर्ड शो का आगाज़ हो चुका है। 62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए घोषणा कर दी गई है, लेकिन इस लिस्ट में अक्षय का नाम नही है। जब अक्षय के फैंस को इसके बारे में पता चला तो वह इस बात से काफी नाराज़ हो गए।

2016 में अक्षय की दो फिल्में ‘रुस्तम’ और ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज हुई थी, दोनों ही फिल्में हिट रही थीं, लेकिन फिर भी अक्षय का नाम नहीं होना उनके फैंस को खल गया। अक्षय के फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए से सोशल मीडिया का सहारा लिया। अक्षय के समर्थन में फैंस के ट्वीट की झड़ी लग गई। कई यूजर्स ने तो ये आरोप तक लगा डाला कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों के लिए नॉमिनेशन न होने पर पता चलता है कि अवॉर्ड सेल हो रहा है।

बेस्ट एक्टर के नॉमिनेशन के लिए आमिर खान (दंगल), अमिताभ बच्चन (पिंक), सलमान खान (सुल्तान) शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब), सुशांत सिंह राजपूत (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) के नाम शामिल हैं। आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ को महज 3 श्रेणियों में नॉमिनेशन मिले हैं वहीं करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को आठ नॉमिनेशन मिले हैं।