
बिग बैश लीग 2024-25 अपने रोमांच पर है, लेकिन लीग के 36 मैच में एक भयानक हादसा हो गया। ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन के बीच मुकाबले के दौरान ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में आग लगी गई, जिसके कारण खेल को रोकना पड़ गया।
बिग बैश लीग 2024-25 के 36वें मैच में एक भयानक हादसा होने से बच गया। ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन के बीच खेले गए मैच में ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम में अचानक आग की लपटें उठने लगी। इसके कारण मैच को रोकना पड़ गया। आनन-फानन में किसी तरह से आग बुझाया गया, जिसके बाद फिर दोबारा खेल शुरू हो पाया। इस घटना के कारण के बीबीएल आयोजनकर्ताओं की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।
हालांकि, इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई, लेकिन इससे दर्शकों के मन में एक डर जरूर बैठ गया। दरअसल आग की ये घटना डीजे बूथ में हुई, जहां से म्यूजिक को प्ले और अनाउंसमेंट किया था। डीजे बूथ में जैसे ही आग की लपटे उठी फौरन फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर उसे बुझाने का काम किया गया।
दर्शकों को ले जाया गया स्टेडियम से बाहर – आग की इस घटना के बाद दर्शकों को फौरन स्टेडियम से बाहर ले जाया गया। इस दौरान खेल को कुछ समय के लिए रोका भी गया। हालांकि, आग बहुत बड़ी नहीं लगी थी, लेकिन खचाखच भरे स्टेडियम में जरूर दर्शकों में मन एक डर बैठ गया होगा। गनीमत ये रही कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया और खेल को फिर से शुरू किया गया।
वहीं मैच की बात करें तो होबर्ट हरिकेन की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। मुकाबले में ब्रिस्बेन ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया। ब्रिस्बेन के लिए मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने 77 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन इसके जवाब में हरिकेन ने भी जबरदस्त पलटवार किया। हरिकेन की टीम ने कालेब ज्वेल की 76 रनों की पारी से 5 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website