Sunday , January 26 2025 7:29 AM
Home / News / सिडनी एयरपोर्ट में लगी आग, विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर रोक

सिडनी एयरपोर्ट में लगी आग, विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर रोक


सिडनी हवाई अड्डा में आग लगने के कारण शुक्रवार को सभी विमानों को हवाई अड्डा से बाहर निकाल लिया गया। ‘द एयरसर्विसेज ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा कि हवाई अड्डे में धुआं दिखाई देने के बाद सिडनी एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर को खाली कर दिया गया है।