Friday , August 8 2025 10:57 PM
Home / News / अमेरिका में फिर गोलीबारी, टेक्‍सास के मॉल में शॉपिंग करने गए लोगों पर बरसी गोलियां, 8 मरे

अमेरिका में फिर गोलीबारी, टेक्‍सास के मॉल में शॉपिंग करने गए लोगों पर बरसी गोलियां, 8 मरे


अमेरिका के टेक्‍सास में एक हमलावर ने फायरिंग कर आठ लोगों की जान ले ली है। इस बार फायरिंग मॉल में हुई जहां पर लोग वीकएंड के मौके पर शॉपिंग करने आए थे। एलन सिटी में हुई इस घटना में एक बच्‍चे की भी मौत हो गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर अचानक ही अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगा था। पुलिस ने बताया है कि हमलावर को भी ढेर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इस घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया। इस समय सात लोगों का अस्‍पताल में इलाज जारी है जिनमें से तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्‍थल पर लोगों ने तोड़ा मद – एलन सिटी के फायर चीफ जोनाथन बोयाड ने कहा कि हमलावर समेत कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों ने अस्‍पताल में दम तोड़ा है। एलन पुलिस चीफ ब्रायन हार्वे ने कहा कि गोलियों की आवाज सुनते ही एक पुलिस ऑफिसर घटनास्‍थल की तरफ दौड़ा और उसने हमलावर को घेर लिया था। टेक्‍सास के गर्वनर ग्रेग अबॉट ने कहा है कि इस घटना को शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
उन्‍होंने इसे एक ‘अकथनीय त्रासदी’ के तौर पर बताया है। उनका कहना था कि पुलिस लोकल अथॉरिटीज की हर मदद करने को तैयार है। पुलिस ने मॉल में आए लोगों वो वीडियोज मांगे हैं जो घटना के समय बनाए गए हैं। ऐसे लोगों को एफबीआई से संपर्क करने को कहा गया है।
लगातार गोलियों की बौछार – कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बंदूकधारी को काले कपड़े पहने और कॉम्‍बबेट गियर से लैस करार दिया। घटनास्थल से जो एक वीडियो क्लिप आई है उसमें नजर आ रहा है कि कैसे शॉट्स की एक के बाद एक पार्किंग में लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक चश्मदीद फॉनटेन पेटन ने बताया कि जब वह खरीदारी कर रहे थे तो उन्‍होंने अपने हेडफोन से गोलियों की आवाज सुनी। जब लोगों को मॉल से बाहर जाने की अनुमति दी गई, तो बाहर बस शवों पड़े हुए थे। पेटन की मानें तो वह प्रार्थना कर रहे थे कि ये शव बच्‍चों के न हों लेकिन यह बच्चों की तरह दिख रहे थे। जब उन्‍होंने इसे देखा तो उनका दिल टूट गया।
अब तक 198 घटनाएं – गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक कम से कम 198 गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में टेक्सास में पुलिस ने एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया था। इस व्‍यक्ति ने नौ साल के बच्‍चे समेत पांच पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।